Sunday, April 5, 2020

बजाज डिस्कवर हुई बंद! जानें क्या है वजह April 05, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली अपनी कम्यूटर मोटरसाइकल Discover को बंद कर सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपनी ज्यादातर बाइक्स को नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है, लेकिन रेंज को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि और को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा, क्योंकि डिस्कवर रेंज को भारत में बंद कर दिया गया है। डिस्कवर रेंज की पुरानी बाइक्स में से है। पिछले 16 से अलग-अलग डिस्प्लेसमेंट में डिस्कवर का प्रॉडक्शन हो रहा था। इस डेढ़ दशक के दौरान कंपनी ने कई रेंज में डिस्कवर बाइक लॉन्च की। शुरुआत में इसका 125सीसी मॉडल आया था। इसके बाद डिस्कवर को 100सीसी, 125सीसी, 135सीसी और 150सीसी में भी बाजार में उतारा गया। बजाज ने डिस्कवर के 30 से ज्यादा वेरियंट बाजार में उतारे। हालांकि, डिस्कवर की बिक्री कंपनी की उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। साल 2018 में लॉन्च हुए दो वेरियंट साल 2018 में बजाज ऑटो ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए डिस्कवर के सिर्फ दो वेरियंट- डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 को बाजार में उतारा। ये दोनों बाइक सिंपल और बजाज की फैमिलियर डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च की गईं। हालांकि, इसके बाद भी इनकी पॉप्युलैरिटी कंपनी की उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए बजाज ने डिस्कवर रेंज को भारत बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की वेबसाइट पर अभी लिस्टेड हालांकि, बजाज ऑटो की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी डिस्कवर रेंज की दोनों बाइक लिस्टेड हैं, जो बीएस4 एमिशन नॉर्म्स वाली हैं। डिस्कवर 110 की कीमत 53,811 रुपये है। वहीं, डिस्कवर 125 ड्रम वेरियंट की कीमत 58,752 रुपये, जबकि डिस्क वेरियंट की कीमत 62,253 रुपये है।

No comments:

Post a Comment