Saturday, April 4, 2020

धांसू फीचर के साथ आया टाटा नेक्सॉन का नया मॉडल April 04, 2020 at 07:27PM

नई दिल्लीTata Motors ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का एक नया वेरियंट XZ+ (S) लॉन्च किया है। XZ+ (S) वेरियंट पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में उपलब्ध है। के इस नए वेरियंट की शुरुआती कीमत 10.10 लाख रुपये है। एसयूवी के नए XZ+ (S) वेरियंट को पहले से मौजूद XZ+ और XZ+ (O) के बीच में पेश किया गया है। का नया वेरियंट एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ+ (O) पर आधारित है। यह XZ+ वेरियंट से 60 हजार महंगा और XZ+ (O) से 30 हजार रुपये सस्ता है। XZ+ (S) वेरियंट में XZ+ के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनमें सबसे खास है सनरूफ। नए वेरियंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है, जो पहले सिर्फ टॉप वेरियंट XZ(O) में मिलता था। फीचर्स नेक्सॉन XZ+ (S) वेरियंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर फीचर टॉप वेरियंट XZ(O) से लिए गए हैं। इनमें सनरूफ के अलावा ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज-कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर शामिल हैं। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैम्प, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX ऐंकर्स, प्री-टेंशनर्स के साथ ड्राइवर सीट बेल्ट, लोड लिमिटर्स और क्रैश लॉकिंग टंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। पावर टाटा नेक्सॉन में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 108 bhp का पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शल मिलते हैं। पढ़ें: टाटा नेक्सॉन XZ+ (S) की कीमत
वेरियंट पेट्रोल डीजल
XZ+ (S) 10.10 लाख 11.60 लाख
XZ+ (S) Dual Tone 10.30 लाख 11.80 लाख
XZ+ (S) AMT 10.70 लाख 12.20 लाख
XZ+ (S) AMT Dual Tone 10.90 लाख 12.40 लाख
पढें:

No comments:

Post a Comment