Wednesday, April 15, 2020

वेस्पा-अप्रिलिया के स्कूटर्स पर 40 हजार की छूट April 15, 2020 at 08:18PM

नई दिल्लीअप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए। मगर अभी भी कुछ कंपनियों के पास BS4 स्टॉक बचे हुए हैं, क्योंकि लॉकडाउन के चलते फिलहाल बिक्री रुकी है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बीएस4 वीइकल्स को बेचने के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय मिला है, लेकिन इस दौरान कुल बीएस4 स्टॉक का सिर्फ 10 पर्सेंट ही बेचा जा सकता है। इसे देखते हुए टू-वीलर मैन्युफैक्चरर और डीलर बीएस4 मॉडल पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रहे हैं। के बीएस4 कम्प्लायंट स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Piaggio देश में Vespa और Aprilia ब्रैंड के स्कूटर्स बेचता है। इन दोनों ब्रैंड के बीएस4 कम्प्लायंट स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात यह है कि बीएस6 स्कूटर्स पर भी 25 हजार रुपये की छूट दे रहा है। यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए उपलब्ध है, क्योंकि 3 मई तक लॉकडाउन को देखते हुए बीएस4 वीइकल्स को बेचने की डेडलाइन फिलहाल 13 मई है। बता दें कि और के बीएस4 और बीएस6 स्कूटर्स पर यह डिस्काउंट पुणे में मिल रहा है। देश के अन्य शहरों में भी जिन डीलर्स के पास इन स्कूटर का बीएस4 स्टॉक है, वे अपने स्तर पर ऑफर दे रहे हैं। 21 हजार तक बढ़ी बीएस6 वर्जन की कीमतपियाज्जो ने हाल में अपने सभी स्कूटर्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च किए हैं। वेस्पा के बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत 17-19 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, अप्रिलिया के बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल की कीमत साढ़े 18 हजार से 21 हजार रुपये तक ज्यादा है। पढ़ें: बीएस6 अप्रिलिया रेंज स्कूटर्स की कीमत 85,431 रुपये से 1,12,463 रुपये के बीच है। वहीं, बीएस6 वेस्पा रेंज के दाम 91,492 रुपये से 1,31,374 रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम पुणे की हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment