Wednesday, April 15, 2020

होंडा ने बंद किए 4 स्कूटर और 2 मोटरसाइकल? April 14, 2020 at 08:39PM

नई दिल्लीहोंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से कई मॉडल्स हटा दिए हैं। इनमें 5 स्कूटर- Activa i, , , और Navi शामिल हैं। हालांकि, वेबसाइट से हटाने का मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने इन सभी मॉडल्स को बंद कर दिया। होंडा इनमें से कई मॉडल्स का कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च करेगा, जिसके बाद उन्हें वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। मगर वेबसाइट से हटाए गए कुछ मॉडल्स को कंपनी बंद कर सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होंडा अपने चार स्कूटर- ऐविएटर, ऐक्टिवा आई, क्लिक और नवी को बंद कर सकता है। कम बिक्री की वजह से कंपनी इन चारों मॉडल्स को बंद कर रही है। दूसरी ओर, होंडा ग्राजिया का बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च होने की उम्मीद है। 125cc का यह स्कूटर हीरो माएस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा। ये दो बाइक भी हो सकती हैं बंदरिपोर्ट्स के अनुसार, Xblade और CBR250R बाइक्स को भी बंद किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वेबसाइट से हटाए गए जिन मॉडल्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च होने हैं, उन्हें लॉकडाउन के बाद बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। 500cc की बाइक्स लाने की तैयारी में होंडादूसरी ओर, होंडा भारतीय बाजार में 500cc की नई बाइक्स लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इनमें अडवेंचर टूरर बाइक CB500X और क्रूजर बाइक Rebel 500 शामिल होंगी। इनके अलावा फुल-फेयर्ड बाइक CBR500R और नेकेड बाइक CB500F भी भारतीय बाजार में उतारी जा सकती हैं। पढ़ें: Rebel 500 और CB500X में क्या खास?Honda Rebel 500 ओल्ड-स्कूल क्रूजर बाइक है, जिसमें राउंड एलईडी हेडलैम्प, ब्लैक अलॉय वील्ज और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें 471cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 48PS का पावर और 43Nm टॉर्क जेनरेट करता है। Honda CB500X में भी 48PS पावर वाला 471cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही दिया गया है। यह अडवेंचर-टूरर बाइक स्टील-डायमंड फ्रेम पर बनाई गई है। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, ऑफ-रोड फ्रेंडली टायर और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस जैसी खूबियां हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment