
नई दिल्ली ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर बाइक को लिस्ट कर दिया है। की कीमत 14.69 लाख रुपये है। यह कीमत बाइक के विविड ब्लैक कलर स्क्रीम की है। वेबसाइट पर की यह बाइक बैरकूड सिल्वर कलर ऑप्शन में भी लिस्टेड है, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि ब्लैक मॉडल के मुकाबले सिल्वर कलर मॉडल की कीमत 400 डॉलर, यानी करीब 30 हजार रुपये ज्यादा है। किए गए हैं मॉडिफिकेशन स्टैंडर्ड हार्ली-डेविडसन लो राइडर की तुलना में लो राइडर एस में कुछ मॉडिफिशन किए गए हैं। बाइक की फ्रेम रैक को 30 डिग्री से घटाकर 28 डिग्री कर दिया गया है। इसमें काउल के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प, 4-इंच राइजर्स के साथ मोटो-स्टाइल हैंडलबार और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। बाइक में ब्लैक फिनिश ट्विन साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और कास्ट ऐल्युमिनियम वील्ज हैं। पावर लो राइडर एस में 1,745cc, V-ट्विन इंजन दिया गया है। यह 5,020 rpm पर 86bhp का पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। पढ़ें: सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्ली-डेविडसन लो राइडर एस के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क्र ब्रेक हैं। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment