Monday, March 9, 2020

नई ह्यूंदै वरना से उठा पर्दा, जानें क्या खास March 09, 2020 at 02:51AM

नई दिल्लीHyundai अपनी सिडैन कार Verna का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। कंपनी ने नई की टीजर तस्वीरें जारी कर पहली बार इसकी झलक दिखाई है। इसे मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Hyundai Verna फेसलिफ्ट में BS6 कम्प्लायंट इंजन मिलने के साथ डिजाइन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टीजर तस्वीरों से साफ हुआ है कि में नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। हेडलैम्प क्लस्टर को रिडिजाइन किया गया है, जो अब ज्यादा ऐंगुलर है। डे-टाइम रनिंग लाइट्स की डिजाइन भी अपडेट की गई है। हालांकि, कार की ओवरऑल साइज लगभग पहले जैसी ही है। वरना फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ नया बंपर है और टेल लैम्प की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। कैबिन की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि कार का इंटीरियर अपडेटेड होगा। साथ ही कुछ नए फीचर भी इसमें मिलेंगे। इंजन ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में नए इंजन ऑप्शन मिलेंगे। टीजर तस्वीर जारी करने के साथ ही ह्यूंदै ने इसके इंजन की भी जानकारी शेयर की है। इसमें एक ह्यूंदै वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में नई क्रेटा वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। गियरबॉक्स टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। पढ़ें: कीमत ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। अभी वरना की कीमत 8.18 लाख से 14.08 लाख रुपये के बीच है। मार्केट में इसकी टक्कर नई होंडा सिटी और मारुति सियाज जैसी कारों से होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment