Monday, March 9, 2020

ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आ रही Elite i20 March 08, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए एलीट i20 () सबसे सफल कारों में से एक रही है। कार का मौजूदा जनरेशन साल 2014 से सेल के लिए उपलब्ध है। अब इस कार को मेजर अपडेट मिलने वाला है। यूरोपियन मार्केट में ग्लोबल लॉन्च के बाद यह कार भारत में दस्तक देगी। इस कार को अब नए 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल ग्रैंड i10 निओस () में किया गया था। नए इंजन से मिलेगी ज्यादा पावर नया इंजन इस कार में 100PS पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करेगी। कार में 5 स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार की ARAI सर्टिफाइड माइलेज 20.3kmpl है। नए फीचर्स के साथ आई थी एलीट आई20 Hyundai ने अपनी जनवरी में अपनी इस प्रीमियम हैचबैक को नए अवतार में पेश किया था। कंपनी ने एलीट आई20 में नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही इसके लाइनअप में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा अपडेट की गई के बेस वेरियंट्स की कीमत में 6,000 रुपये से 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी हुई है। आई20 के बेस वेरियंट Era में अब रियर पार्किंग सेंसर और एसी के लिए ईको-कोटिंग तकनीक स्टैंडर्ड मिलेगी। वहीं, अगले वेरियंट Magna Executive का नाम बदलकर अब Magna+ कर दिया गया है। Magna+ वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल मैग्ना एग्जिक्युटिव में मैन्युअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। अपडेट की बात करें, तो मैग्ना एग्जिक्युटिव की तुलना में मैग्ना प्लस वेरियंट में ऑडियो सिस्टम के लिए ब्लूटूथ और वॉयस रिकग्निशन, स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स, की-लेस एंट्री और फ्रंट में डीआरएल के साथ फॉग लैम्प की सुविधा जोड़ दी गई है।

No comments:

Post a Comment