Friday, March 6, 2020

फॉक्सवैगन की नई धांसू कार लॉन्च, ₹33.13 लाख है कीमत March 06, 2020 at 07:50PM

नई दिल्ली फॉक्सवैगन इंडिया () ने नई भारत में लॉन्च कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 33.13 लाख रुपये है। Tiguan Allspace भारत में मौजूद रेग्युलर टिगुआन का 7 सीटर वर्जन है। टिगुआन काफी समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। नई BS6 फॉक्सवैगन टिगुआन पुराने 5 सीटर मॉडल की तुलना में 215mm ज्यादा लंबी है। कार की एक्सटीरियर स्टाइल में भी बारीक बदलाव किए गए हैं। कार में नए LED प्रॉजेक्टर हेडलैम्प, रिडिजाइंड ग्रिल, ज्यादा स्पोर्टी बंपर और ज्यादा बड़े 18 इंच स्पोक अलॉय वील मौजूद है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, 'टिगुआन आलस्पेस वैश्विक स्तर पर हमारी चार सबसे सफल कारों में से हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए यह कार पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।'नई टिगुआन ऑलस्पेस में 110mm एक्सट्रा वीलबेस है। कार की चौड़ाई पहले जितनी ही 1839mm है। कार की हाइट में बदलाव किया गया है। कंपनी ने कार की हाइट को 2mm बढ़ा दिया है। अब कार की हाइट 1674mm हो गई है। 7 कलर स्कीम्स में उपलब्ध है नई टिगुआन यह कार 7 कलर स्कीम्स में उपलब्ध है। इसमें ऑरेंज, पेट्रोलियम ब्लू, प्योर वाइट, पायरिट सिल्वर, रूबी रेड, डीप ब्लैक पर्ल और प्लेटिनम ग्रे कलर में उपलब्ध है। BS6 स्टैंडर्ड वाला पेट्रोल इंजन कंपनी ने इस कार को BS6 पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। 2.0 लीटर फोर-सिलिंडर TSi टर्बो पेट्रोल इंजन 187bhp पावर और 320Nm टॉर्क दिया गया है। इंजन के साथ 7 स्पीड DSG (DCT) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा यह कार ऑलवील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment