Tuesday, February 25, 2020

एंडेवर SUV का नया अवतार, जानें कीमत February 25, 2020 at 12:37AM

नई दिल्लीFord ने मंगलवार को कम्प्लायंट Endeavour लॉन्च कर दी। BS6 की कीमत 29.55 लाख से 33.25 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 एंडेवर 1.45 लाख रुपये तक सस्ती है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फॉर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपये तक बढ़ा देगी। अपडेटेड एंडेवर में नया BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर इकोब्लू डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170ps का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि अब एंडेवर देश में उपलब्ध एक मात्र ऐसी कार है, जिसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज कंपनी का दावा है कि नए इंजन के साथ आई बीएस6 एंडेवर में बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा। बीएस6 एंडेवर के 4X2 वर्जन में 13.90 किलोमीटर प्रति लीटर और 4X4 वर्जन में 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। नया फीचर बीएस6 एंडवेर की हेडलाइट डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं, बाकी इसका लुक बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, अब इस में कंपनी का मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सलूशन 'फॉर्डपास' फीचर दिया गया है। इस सिस्टम में वीइकल को स्टार्ट, स्टॉप, लॉक और अनलॉक करने के फंक्शन मिलते हैं। साथ ही यह आपको फ्यूल लेवल, डिस्टेंस-टू-इम्पटी और वीइकल लोकेशन जानने की सुविधा भी देता है। इसके अलावा पहले की तरह में टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल काप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-ऑटो पैरलल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, 8-तरफ पावर अजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मौजूद हैं। पढ़ें- सभी वेरियंट की कीमत बीएस6 फॉर्ड एंडवेर तीन वेरियंट- Titanium 4X2 AT, Titanium+ 4X2 AT और Titanium+ 4X4 AT में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 29.55 लाख, 31.55 लाख और 33.25 लाख रुपये है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment