नई दिल्लीHusqvarna ने अपनी दो बाइक Husqvarna और भारत में लॉन्च कर दीं। इसी के साथ स्वीडन के इस मोटरसाइकल ब्रैंड ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। इन दोनों बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये है। कंपनी ने अभी इन्हें इंट्रोडक्टरी प्राइस में भारतीय बाजार में उतारा है। Vitpilen कैफे रेसर-स्टाइल, जबकि Svartpilen स्क्रैम्बलर बाइक है। इनके मैकेनिकल कम्पोनेंट्स केटीएम 250 ड्यूक से लिए गए हैं। इनमें 248.8cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000rpm पर 30hp का पावर और 7.500rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्टाइलिंग और ब्रेकिंग Husqvarna की ये दोनों बाइक नियो-रेट्रो डिजाइन वाली हैं। दोनों में रेट्रो स्टाइल वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक्स के फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक में 43 mm USD फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। बिना फ्यूल Vitpilen का वजन 153 किलोग्राम और Svartpilen का वजन 154 किलोग्राम है। बुकिंग शुरू Husqvarna की बाइक्स केटीएम के शोरूम से बेची जाएंगी। दोनों कंपनियों की बाइक बेचने के लिए बजाज ऑटो ने केटीएम के शोरूम अपग्रेड किए हैं। मार्च की शुरुआत में ये दोनों नई बाइक देश के 45 शहरों में 100 शोरूम पर उपलब्ध होंगी। अगले पांच महीनों में कंपनी इन्हें 275 लोकेशन्स पर स्थित करीब 400 शोरूम पर उपलब्ध करा देगी। इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। पढ़ें: के मालिकाना हक वाली कंपनी बता दें कि Husqvarna स्वीडन का मोटरसाइकल ब्रैंड है, जिसे ऑस्ट्रिया की KTM ने खरीद लिया है। अब यह केटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी है। भारतीय बाजार में केटीएक की बाइक्स बजाज ऑटो बेचता है और अब Husqvarna की बाइक भी यहां बजाज ही बेचेगा। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment