Saturday, February 22, 2020

जीप कंपस की टक्कर में आ रही धांसू SUV February 21, 2020 at 11:33PM

नई दिल्लीVolkswagen की बहुप्रतीक्षित एसयूवी T-Roc की लॉन्चिंग तारीख आ गई है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 18 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। को हाल में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। टी-रॉक की मार्केट में जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी एसयूवी से टक्कर होगी। इंडिया ने कहा है कि यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आएगी। इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन मिलेगा, जो 148 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा। बोल्ड और स्टाइलिश लुक लुक की बात करें, तो काफी बोल्ड और स्टाइलिश दिखती है। कंपनी इसे युवा खरीदारों को ध्यान में रखकर ला रही है। भारतीय बाजार में इसे सिर्फ एक वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टी-रॉक में एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललैम्प और रूफ रेल्स मिलेंगे। इंटीरियर फोक्सवैगन टी-रॉक का कैबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, लेदर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, पार्क डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं। पढ़ें: 6 मार्च को लॉन्च होगी टिगुआन ऑलस्पेस इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत फोक्सवैगन भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत 6 मार्च को टिगुआन ऑलस्पेस की लॉन्चिंग से होगी। इसके बाद टी-रॉक लॉन्च की जाएगी। इन दोनों एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। इनके अलावा इस साल के अंत तक कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टिगुआन को भारतीय बाजार में उतारेगी, जो ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और एमजी हेक्टर की टक्कर में आएगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment