Saturday, February 22, 2020

ह्यूंदै की प्रीमियम कार i20 हुई महंगी, जानें नई कीमत February 22, 2020 at 07:51PM

नई दिल्लीHyundai ने इस महीने की शुरुआत में बीएस6 कम्प्लायंट , और की बुकिंग शुरू की थी। जल्द इन्हें बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले की कीमत लीक हो गई है। इसकी कीमत 6.49 लाख से 8.31 लाख रुपये के बीच होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीएस6 i20 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने एलीट आई20 की वेरियंट लिस्ट में भी बदलाव किए हैं। बीएस6 मॉडल में बेस वेरियंट Era और पेट्रोल-सीवीटी Sportz+ और Asta(O) को बंद कर दिया गया है। अपग्रेडेड आई20 की कीमत वेरियंट के आधार पर 15 हजार रुपये बढ़ी है। वहीं, शुरुआती कीमत करीब 90 हजार रुपये ज्यादा हो गई है, क्योंकि अभी मौजूद बेस वेरियंट Era को बीएस6 मॉडल में बंद कर दिया गया है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल के बेस वेरियंट में ज्यादा फीचर मिलेंगे। बीएस4 मॉडल में Era वेरियंट के मुकाबले Magna+ वेरियंट में अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, जिनमें 2-DIN ऑडियो सिस्टम, एलईडी डीआरएल, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक अजस्ट विंग मिरर्स और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं, टॉप वेरियंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टन एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर होंगे। पढ़ें: इंजन में ग्रैंड आई10 नियोस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। आई10 नियोस में यह इंजन 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल-ऑटोमैटिक या डीजल इंजन वाली आई20 खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के पास फिलहाल बीएस4 मॉडल का विकल्प रहेगा। ह्यूंदै इस साल की दूसरी छमाही में नेक्स्ट-जेनरेशन आई20 लॉन्च करने वाली है, जिसमें फिर से डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment