Friday, February 21, 2020

Hyundai Creta पर मिल रहा 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट February 20, 2020 at 11:46PM

नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) 17 मार्च 2020 को अपनी सेकंड जेनरेशन SUV लॉन्च करने जा रही है। इस बीच, अपना स्टॉक खत्म करने के लिए ह्यूंदै BS4 कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली पर 1.15 लाख रुपये तक का हेवी डिस्काउंट दे रही है। ह्यूंदै केवल Creta पर ही डिस्काउंट नहीं दे रही है। कंपनी अपनी पूरी लाइन-अप पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मौजूदा समय में फर्स्ट जेनरेशन Hyundai Creta की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। ह्यूंदै की कारों पर 2.5 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स BS4 कंप्लायंट Hyundai Creta के अलावा कंपनी इन गाड़ियों के बीएस-4 मॉडल्स पर भी तगड़े डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Elantra (पेट्रोल/डीजल) पर 2.5 लाख रुपये तक, Tucson पर 2.5 लाख रुपये तक, ह्यूंदै Verna पर 90,000 रुपये तक बेनेफिट्स दे रही है। इसके अलावा, Hyundai i20 (पेट्रोल/डीजल) पर 65,000 रुपये तक, Xcent पर 95,000 रुपये तक, Hyundai Grand i10 Nios (डीजल) पर 55,000 रुपये तक का बेनेफिट रही है। वहीं, Grand i10 (पेट्रोल/डीजल) पर 75,000 रुपये तक और सैंट्रो (पेट्रोल) पर 55,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। नए प्लैटफॉर्म पर आ रही नई क्रेटा BS4 कंप्लायंट Hyundai Creta फिलहाल 3 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। यह SUV 1.6 लीटर ड्यूल VTVT पेट्रोल, 1.6 लीटर CRDi डीजल और 1.4 लीटर CRDi डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी Creta पेट्रोल और Creta 1.6 लीटर डीजल पर 1.15 लाख रुपये के बेनेफिट दे रही है। ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो 2020 में सेकंड जेनरेशन क्रेटा SUV पेश की थी। नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड नई ह्यूंदै क्रेटा ऑल-न्यू एक्सटीरियर, इंटीरियर और BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आती है। ह्यूंदै ने अपनी SUV की लेंग्थ 30 mm बढ़ाई है। डायमेंशंस में की गई बढ़ोतरी से कंपनी को बेहतर केबिन स्पेस ऑफर करने में मदद मिलेगी। अगर स्टायलिंग की बात करें तो Hyundai Creta का नया मॉडल चीन में लॉन्च हो चुकी सेकंड जेनरेशन iX25 से काफी मिलता-जुलता है। नई Creta में फ्लैशी डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ज्यादा राउंडेड फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है, जिसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ लॉर्ज कैस्केडिंग ग्रिल और एग्रेसिव बंपर शामिल हैं। नई क्रेटा में Seltos SUV से इंजन ऑप्शन सोर्स किए गए हैं। नई क्रेटा CVT के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ 1.5 लीटर डीजल और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment