Friday, February 21, 2020

आई 'नई' होंडा साइन, मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज February 21, 2020 at 03:35AM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड Honda Shine लॉन्च की है। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। BS6 कंप्लायंट इंजन वाली न्यू जेनरेशन Honda Shine की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपये है। होंडा साइन और Honda SP 125 में एक सा इंजन दिया गया है। होंडा साइन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकल है। 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट नया फ्यूल इंजेक्टेड 125cc इंजन, पुरानी Honda CB Shine से कहीं ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। बाइक के रियल वील में लो-रेजिस्टेंस ट्यूबलेस टायर फिट किए गए हैं, जो कि ऑप्टिमम ग्रिप मेंटेन करते हुए एनर्जी लॉस को घटाते हैं। बाइक के साथ 6 साल का स्पेशल वॉरंटी पैकेज BS6 इंजन वाली होंडा साइन दो वेरियंट्स (ड्रम और डिस्क) में आई है। यह बाइक रेबेल रेड मैटलिक, जेनी ग्रे मैटलिक, अथेंटिक ब्लू मैटलिक और ब्लैक इन 4 कलर ऑप्शंस में आई है। कंपनी अपडेटेड साइन के साथ स्पेशल 6 ईयर वॉरंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है। बाइक में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए वील्स को पावर डिलीवर किया जाता है। 2020 होंडा साइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस और वीलबेस क्रमशः 5mm और 19mm बढ़ाया गया है। बाइक नए DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के साथ आई है। बाइक की सीट 27mm लंबी है। बाइक में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।

No comments:

Post a Comment