Saturday, February 1, 2020

नए इंजन के साथ आई Hector, 26 हजार रुपये हुई महंगी February 01, 2020 at 02:44AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी हेक्टर (Hector) का BS6 पेट्रोल वेरियंट लॉन्च किया है। Hector के BS6 पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये है। यह एंट्री लेवल Style वेरियंट है। वहीं, हेक्टर के BS4 इंजन वाले Style वेरियंट की कीमत 12.48 लाख रुपये है। यानी, Hector पेट्रोल का BS6 वेरियंट 26,000 रुपये महंगा हो गया है। हेक्टर के BS6 पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17.44 लाख रुपये है। हेक्टर के BS4 पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17.18 लाख रुपये है। यानी, यह वेरियंट भी 26,000 रुपये महंगा हो गया है। 26,000 रुपये महंगे हुए BS6 हेक्टर पेट्रोल के सभी वेरियंट अगर BS6 इंजन वाले Hector पेट्रोल के दूसरे वेरियंट्स की बात करें तो ये भी 26,000 रुपये महंगे हुए हैं। इसमें स्टैंडर्ड इंजन और पेट्रोल-हाइब्रिड वेरियंट्स शामिल हैं। MG हेक्टर में पेट्रोल इंजन Style, Super, Smart और Sharp इन चार वेरियंट्स में आता है। हेक्टर के बेस Style वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं। Hector में BS6 पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर टर्बो यूनिट है, जो कि 143bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर भी इतना ही पावर और टॉर्क जेनरेट कर रही है। BS6 अपडेट के अलावा हेक्टर में कोई बदलाव नहीं पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का ऑप्शन है। फिलहाल, हेक्टर BS4 कंप्लायंट डीजल इंजन में आती रहेगी। इसमें फिएट सोर्स्ड 2.0 लीटर डीजल इंजन है, जो कि 173bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन हेक्टर को टक्कर देने वाली Jeep Compass और टाटा हैरियर को भी पावर देता है। हेक्टर के पेट्रोल इंजन में BS6 अपडेट के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर में पहले जैसे फीचर ही दिए गए हैं। इनमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ आने वाला 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इम्बेडेड e-sime शामिल हैं। MG Motor जल्द ही Hector को BS6 कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लेकर आएगी। यह अपडेट BS6 नॉर्म्स लागू होने के करीब हो सकता है। BS6 नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे हैं। Fiat ने पहले ही BS6 कंप्लायंट डीजल इंजन पेश कर दिया है।

No comments:

Post a Comment