Saturday, February 1, 2020

ऑटो एक्सपो: इस बार चला भी सकेंगे अपनी 'ड्रीम कार' February 01, 2020 at 07:10PM

खालिद अमीन, नई दिल्लीइंडिया का सबसे बड़ा मेला यानी अपने आगाज के लिए तैयार है। लाखों लोग इस महामेले में अपनी ‘ड्रीम कारों’ को देखने के लिए पहुंचते हैं। 6 फरवरी को एक्सपो का उद्‌घाटन होगा और 7 से 12 फरवरी तक यह मेला ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पब्लिक के लिए चलेगा। दर्शकों के साथ इस बार कंपनियों के इंटरेक्शन ज्यादा होंगे, ज्यादा इवेंट्स और ऐक्टिविटीज भी की जाएंगी। इनमें भी जो सबसे खास है, वो है नई कारों की टेस्ट ड्राइव। इस खास ऐक्टिविटी में आपको उन कारों को चलाने का मौका मिल सकता है, जो अभी तक इंडियन मार्केट में आई भी नहीं हैं। की प्रमुख आर्गेनाइजर सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुगातो सेन ने बताया कि इस बार हम लोग दर्शकों के लिए कई नई ऐक्टिविटी लेकर आ रहे हैं। इस बार एक्सपो में आने वाले लोगों को कई नई कारों को चलाने का भी मौका मिल सकता है। सेन बताते हैं कि इसके लिए सोशल मीडिया पर खास कैंपेन चलाया जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोगों में से कुछ लकी विनर्स को नई कारें चलाने का मौका मिलेगा। इसके लिए खासतौर से यहां एक राइड एरिया बनाया गया है। एक्सपो में हिस्सा लेने वाली कई कंपनियां इसके लिए अपने कारें दे रही हैं। इसके अलावा भी कई नई ऐक्टिविटीज देखने को मिलेंगी। मोटर शो में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग ऑटो एक्सपो में 10 ग्लोबल लॉन्च (दुनिया भर के लिए) होंगे, जबकि 26 गाड़ियों का इंडिया लॉन्च (भारतीय बाजार के लिए) होगा। 6 कॉन्सेप्ट वीकल शोकेस किए जाएंगे। इनके अलावा 21 नई गाड़ियां और 7 फेसलिफ्ट मॉडल पेश होंगे। फेसबुक का लाइफ लाउंज, इंस्टग्राम के लिए फोटो पॉइंट्स सुगातो सेन बताते हैं कि एक्सपो में बड़ी तादाद में यंगस्टर्स आते हैं, इसलिए इस बार सोशल मीडिया पर काफी फोकस होगा। उन्होंने बताया कि फेसबुक यहां पर लाइफ लाउंज बनाने जा रहा है और फेसबुक का टाउनहॉल भी यहां होगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज अपलोड करने के लिए एक्सपो में कई जगहों पर फोटो और सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे, जहां पर अपनी तस्वीरें लेकर लोग सीधे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकेंगे। पढ़ें: 9 फरवरी को होगा फैमिली डे 9 फरवरी को लोगों को फैमिली के साथ आने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। इस दिन खासतौर से बच्चों के लिए इवेंट्स और ऐक्टविटी आयोजित की जाएंगी। फैमिली के साथ फुल डे एंजॉय करने का यह एक मौका होगा। 10 फरवरी का दिन खासतौर से महिलाओं के लिए डेडिकेट किया गया है। इस दिन उनके लिए खास इवेंट्स होंगे। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment