Monday, February 17, 2020

हीरो ने बंद की अपनी धांसू स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या है वजह February 17, 2020 at 01:52AM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Xtreme स्पोर्ट्स बाइक बंद कर दी है। इस तरह कंपनी ने भारत में 150cc सेगमेंट से किनारा कर लिया है। कंपनी ने कमजोर सेल और लगातार घटती डिमांड के चलते यह फैसला लिया है। कंपनी ने नवंबर 2019 में इस बाइक की 1,237 यूनिट्स डीलरशिप्स में डिस्पैच की थीं। बाइक में 149.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 15.6bhp पावर और 13.50Nm टॉर्क जनरेट करता है। कम डिमांड के चलते करिज्मा भी बंद बिक्री न होने की वजह से कंपनी को बंद कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस बाइक को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगी। यह बाइक दो वेरियंट- करिज्मा और करिज्मा जेडएमआर नाम से उपलब्ध थी। इनमें 223cc का इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 20 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 19.7 Nm जेनरेट करता है। जेडएमआर वेरियंट में फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड करिज्मा में कार्ब्युरेटर सिस्टम है। अब 300cc सेगमेंट पर हीरो की नजर कम डिमांड के चलते कंपनी ने करिज्मा एक्सट्रीम स्पोर्ट्स को बंद करने का फैसला किया। अब कंपनी 150cc सेगमेंट से बाहर हो गई है। कंपनी अब ज्यादा प्रीमियम 300cc सेगमेंट पर फोकस करेगी। दुनिया की सबसे बड़ी टू वीलर कंपनी हीरो कल जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी अपने आगे के प्लान्स के बारे में मीडिया से बातचीत करेगी। नई BS6 लाइनअप पेश कर सकती है कंपनी मंगलवार को अपनी कॉन्फ्रेंस में कंपनी नई BS6 रेंज भी पेश कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में स्प्लेंडर iSmart BSVI लॉन्च की थी। यह कंपनी की पहली BSVI बाइक थी। भारत में अब BSVI नॉर्म्स लागू होन में 4 महीने बचे हैं। आने वाले समय में और BSVI कंप्लायंट बाइक्स बाजार में दस्तक देंगी। कंपनी कुछ समय पहले घोषणा भी की थी कि हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट कंपनी की पहली बीएस6 बाइक होगी। बात करें इसकी कीमत की तो यह बाइक अपने स्टैंडर्ड वेरियंट से 8,000 रुपये महंगी है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। भारत की पहली BS6 कंप्लायंट बाइक है। अप्रैल में BS6 नॉर्म्स लागू होने से पहले लगभग सभी ब्रैंड्स अपने BS6 मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारेंगे।

No comments:

Post a Comment