Monday, February 17, 2020

BS6 के साथ आया Suzuki Burgman Street स्कूटर, जानें नई कीमत February 17, 2020 at 12:10AM

नई दिल्ली सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपना पॉप्युलर Suzuki Burgman Street स्कूटर BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को 77,990 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को हाल ही में ऑटो-एक्सपो में पेश किया गया था। यह स्कूटर फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसके अलावा यह स्कूटर इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट सिस्टम और इंजन किल स्विच के साथ आता है। इन सभी फीचर्स से स्कूटर न केवल बेहतर राइडिंग क्वालिटी देता है बल्कि कार्बन एमिशन भी कम होता है। इंजन और पावर सुजुकी के इस स्कूटर में 124cc, सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह मोटर 8.7PS की पीक पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है। बर्गमैन स्ट्रीट के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। सुजुकी बर्गमैन के फीचर्स सुजुकी के इस स्कूटर में ट्रिपल-पॉड हेडलैम्प के साथ लंबा काउल, छोटी विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, स्टेप्ड सीट और साइड माउंटेड एग्जॉस्ट दिए गए हैं। सीट के नीचे स्टोरेज के अलावा बर्गमैन स्ट्रीट में 2-लीटर का ग्लव बॉक्स भी है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बर्गमैन स्ट्रीट सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। मार्केट में इसकी टक्कर टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राजिया और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर्स से है। स्कूटर में ये खूबियां भी हैं मौजूद Burgman Street सुजुकी का भारत में पहला ऐसा स्कूटर था जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया था। इसमें कंपनी ने सेफ्टी और बेहतर ब्रैकिंग के कंबाइंड ब्रेक सिस्टम भी दिया है। अंडर सीट स्टोरेज 21.5 लीटर की दी गई है। इसके अलावा यूएसबी फ़ोन चार्जिंग का भी फीचर दिया है, जो खास तौर पर युवा राइडर्स में काफी पसंद किया जाता है।

No comments:

Post a Comment