Thursday, February 20, 2020

7 सीटों वाली MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च February 19, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली MG Motor India ने भारत में अपनी पहली एसयूवी कार एमजी हेक्टर () पिछले साल लॉन्च की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। आलम यह रहा है कि कंपनी ने अब तक इस कार के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स रिसीव की हैं। वहीं 8 महीने में कंपनी 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की सेल कंपनी कर चुकी है। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी कार MG ZS EV भी लॉन्च की। एमजी हेक्टर की पॉप्युलैरिटी के चलते कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी हेक्टर प्लस भी शोकेस की जो ज्यादा सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है। 6 और 7 सीटों के साथ आएगी हेक्टर प्लस हेक्टर प्लस भारत में 6 और 7 सीटिंग ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 6 सीटर वेरियंट पेश किया था। कंपनी का कहना है कि कार का 7 सीटर वेरियंट लॉन्चिंग के वक्त ही पेश किया जाएगा। कब लॉन्च होगी हेक्टर प्लस ? एमजी मोटर इंडिया भारत में 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। एमजी हेक्टर भारत में MG की पहली कार है। यह इंडिया की पहली कनेक्टेड कार भी है। भारत में इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लिहाजा कंपनी कार पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कार का बड़ा वर्जन ला रही है। मार्केट में इस नई एसयूवी की टक्कर टाटा हैरियर, जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है। 4 वेरियंट में उपलब्ध है मौजूदा मॉडल मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है।

No comments:

Post a Comment