नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सिडैन मारुति सुजुकी डिजायर ( Dzire) देश की सबसे पॉप्युलर कार है। टॉप 10 पेसेंजर वीकल की लिस्ट में यह कार पहले नंबर पर है। इस कार की जनवरी 2020 में 22,406 यूनिट्स सेल हुई। वहीं जनवरी 2019 में इस कार की 19,073 यूनिट्स बिकी थीं। तब यह कार दूसरे नंबर पर थी। यहां हम आपको जनवरी 2020 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पेसेंजर वीकल्ज के बारे में बता रहे हैं। मारुति सुजुकी डिजायर पहले नंबर पर टॉप 10 पेसेंजर वीकल की लिस्ट में डिजायर पहले नंबर पर रही। वहीं दूसरे नंबर पर मारुति की ही बलेनो रही। बलेनो की 20,485 यूनिट्स जनवरी 2020 में सेल हुई। स्विफ्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। चौथे नंबर पर मारुति की ऑल्टो रही जो जनवरी 2019 में पहले पायदान पर थी। पांचवें नंबर पर 15,232 यूनिट्स के साथ वैगन आर रही। इस तरह टॉप 10 वीकल्ज की लिस्ट में टॉप 5 में सभी कारें मारुति की ही रहीं। किआ सेल्टॉस की टॉप 10 में वापसी किआ सेल्टॉस भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। लिस्ट में यह कार छठे नंबर पर रही। इस कार की 15,000 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं। मारुति की ईको इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही। ईको की 12,324 यूनिट्स जनवरी में बिकीं। टॉप 10 की लिस्ट में मारुति की एक और कार विटारा ब्रेजा ने अपनी जगह बनाई। 8वें नंबर पर रही इस कार की 10,134 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं। इस तरह टॉप 10 में मारुति की कुल 7 कारें शामिल रहीं। ह्यूंदै की दो कारों को टॉप 10 में जगह टॉप 10 कारों की लिस्ट में ह्यूंदै की दो कारो को जगह मिली। 9वें नंबर पर ग्रैंड i10 रही जिसकी 8,774 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं। 10वें नंबर पर ह्यूंदै की Elite i20 रही। इस कार की 8,137 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं।
No comments:
Post a Comment