Thursday, January 23, 2020

टाटा अल्ट्रॉज से विटारा ब्रेजा तक, ये हैं भारत की सबसे सेफ कार January 23, 2020 at 12:01AM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है। ज्यादातर भारतीय ग्राहक सेफ्टी से ज्यादा फ्यूल एफिशेंशी को प्राथमिकता देते हैं। भारत में जैसी घनी आबादी वाले देश में सेफ्टी का महत्व और बढ़ जाता है। भारत में कई कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। यहां हम आपको भारत में मिलने वाली उन कारों के बारे में बताएंगे जिन्हें क्रैश टेस्ट में 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा अल्ट्रॉज- 5 स्टार रेटिंग यह भारत की पहली हैचबैक कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी ने कल ही यह कार भारत में लॉन्च की है। 5 स्टार रेटिंग के साथ यह कार भारत की सबसे सेफ कारों की फेबरिस्त में शुमार हो गई है। टाटा नेक्सॉन - 5 स्टार रेटिंग यह पहली भारतीय कार थी जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे। इस कार को अडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.03 पॉइंट्स मिले। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिया गया है। विटारा ब्रेजा - 4 स्टार रेटिंग देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी की यह सबसे सेफ कार है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली। कार को अडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में 12.51 पॉइंट्स मिले। टाटा टियागो फेसलिफ्ट- 4 स्टार रेटिंग टाटा ने हाल ही में इस कार फेसलिफ्ट लॉन्च किया है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 3 स्टार दिए हैं। अडल्ट कार को 17 में 12.52 अंक मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 49 में से 34.15 पॉइंट्स मिले। टाटा टिगोर - 4 स्टार रेटिंग इस कार को भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 3 स्टार दिए हैं। इस कार ने सैंट्रो और वैगन आर से बेहतर रेटिंग हासिल की।

No comments:

Post a Comment