Thursday, January 23, 2020

जानें कब आ रही महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो January 23, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) तीन नई कार लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी Scorpio, Thar और XUV500 के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में थार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में अनाउंस किया था कि ऑटो एक्सपो में कंपनी 18 नए मॉडल्स लॉन्च करेगी। अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी की पॉप्युलर कार Scorpio SUV का ग्लोबल डेब्यू ऑटो एक्सपो में हो सकता है। अल्टूरस से प्रेरित डिजाइन कंपनी ने नई जनरेशन स्कॉर्पियो की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी नए मॉडल में नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करेगी। हालांकि कंपनी इस SUV की रग्ड स्टाइलिंग बरकरार रखेगी। नई स्कॉर्पियो की ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नए मॉडल का फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस से प्रेरित है। नई स्कॉर्पियो में स्वेप्टबैक हेडलैम्प और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए एसयूवी पर कई क्रोम एलिमेंट्स भी दिए जाने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो में लंबे दरवाजे और कार जैसी विडस्क्रीन होगी। पहले से बड़ी और लंबी होगी नई स्कॉर्पियो महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो ऑनगोइंग मॉडल से ज्यादा बड़ी और लंबी होगी। यह एसयूवी मल्टिपल सीटिंग ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। नई स्कॉर्पियो में पहले से बड़ा इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया जाएगा। मिलेगा नया इंजन नई स्कॉर्पियो में नया 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 160bhp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करेगा। कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। नई स्कॉर्पियो के कॉन्सेप्ट और इसकी डिजाइन को महिंद्रा के नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया गया है। वहीं, कंपनी के चेन्नै स्थित रिसर्च सेंटर ने इसके इंजिनियरिंग और डिवेलपमेंट के पहलुओं का ध्यान रखा है। इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो वर्ल्ड-क्लास प्रॉडक्ट होगी, जिसे बिना किसी बड़े बदलाव के कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment