Sunday, January 19, 2020

टिगोर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार January 19, 2020 at 08:23PM

नई दिल्ली सरकार लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर दे रही है और कंपनियां भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। महिंद्रा, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै के बाद अब एमजी मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च करने जा रही है। अगर इंडियन मार्केट में पिछले साल अप्रैल से लेकर दिसंबर तक बिकी इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक टिगोर (Tigor) ने बाजी मारी है। अप्रैल-दिसंबर 2019 के बीच टोटल 1,554 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। इस अवधि में इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर की बिक्री का आंकड़ा 669 यूनिट रहा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा की e-Verito इंडियन मार्केट में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा e-Verito रही है। अप्रैल-दिसंबर 2019 के बीच 563 महिंद्रा e-Verito बिकीं। वहीं, ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक की सेल्स 292 यूनिट रही है। जबकि महिंद्रा e20 की 30 गाड़ियां बिकी हैं। इलेक्ट्रिक Tigor को शुरुआत में गवर्नमेंट फ्लीट के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल इसे पर्सनल यूज के लिए लॉन्च किया गया। इलेक्ट्रिक Tigor की रेंज 213 किलोमीटर है, जिसे ARAI ने सर्टिफाइ किया है। तीन वेरियंट में आ रही टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को XE+, XM+ और XT+ इन तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है और यह फ्लीट, पर्सनल सेगमेंट दोनों कस्टमर्स के लिए हैं। इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर () अब 30 शहरों में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर में 21.5kWh बैटरी पैक दिया गया है। डीसी 15kW फास्ट चार्जर के साथ कार की 80 फीसदी बैटरी सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाती है। हालांकि, स्टैंडर्ड AC वॉल सॉकेट के साथ 80 फीसदी बैटरी चार्जिंग में 6 घंटे का समय लगता है। इलेक्ट्रिक टिगोर में ड्यूल एयरबैग्स (XE+ वेरियंट में केवल ड्राइवर एयर बैग दिया गया है) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर दिया गया है। एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक SUV ZS इस महीने के आखिर में लॉन्च होने वाली है। कंपनी का दावा है कि उसे इस कार के लिए 2100 बुकिंग पहले ही मिल चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment