Sunday, January 19, 2020

मारुति डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देने के लिए कितनी तैयार January 19, 2020 at 02:12AM

नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर्स ने पिछले महीने अपनी अपनी कॉम्पैक्ट सिडैन ऑरा पेश की थी। Xcent के बाद यह कंपनी की दूसरी सब कॉम्पैक्ट सिडैन है। यह कार तीन BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आएगी। भारत में इस कार की टक्कर मारुति की डिजायर और होंडा अमेज से होगी। यह कार भारत में 21 जनवरी को लॉन्च होगी। ह्यूंदै की इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये हो सकती है। वहीं टॉप एंड ट्रिम की कीमत 9 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। डिजायर Vs ऑरा Vs अमेज ह्यूंदै ऑरा तीन इंजन ऑप्शन और 12 वेरियंट में आएगी। एक 82 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 99 bhp पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 74 bhp की पावर वाला 1.2-लीटर डीजल इंजन है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। मारुति डिजायर डिजायर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.3-लीटर का है, जो 74 bhp का पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है। होंडा अमेज कार में दो इंजन ऑप्शंस हैं। 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन करीब 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है 1.5 लीटर का डीजल इंजन करीब 99 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। वीलबेस की बात करें तो इसमें 65 mm लंबा वीलबेस है। कार के लंबे वीलबेस की वजह से गाड़ी में स्‍टैब‍िल‍िटी ज्‍यादा है जबकि राइड कंफर्ट को बढ़ाने के ल‍िए इसका संस्‍पेंशन सेटअप भी दिया गया है। शुरु हो चुकी है Hyundai ने अपनी आने वाली नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura की बुकिंग शुरू कर दी है। 10 हजार रुपये में कंपनी की बेवसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर Hyundai Aura को बुक कर सकते हैं। ह्यूंदै ने अपनी इस नई कार को दिसंबर 2019 में पेश किया था।

No comments:

Post a Comment