Saturday, January 11, 2020

2019 में रहा इन कारों का जलवा, डिजायर को पछाड़ ऑल्टो बनी नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट January 10, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली बीते कुछ समय से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री स्लोडाउन के दौर से गुजर रही है। 2019 में लगभग सभी बड़े कार ब्रैंड्स के सेल वॉल्यूम में गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल कई नए ब्रैंड्स की एंट्री भी भारतीय बाजार में हुई। नए ब्रैंड्स को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। किआ की सेल्टॉस और एमजी की हेक्टर कार में भारतीय ग्राहकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनका भारतीय बाजार में 2019 में जलवा रहा। टॉप 25 में मारुति की 10 कारें बात करें अगर 2019 की टॉप 25 कारों की तो इस लिस्ट में मारुति की 10 कारें शामिल रही। मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया। ऑल्टो के बाद दूसरें नंबर पर मारुति की ही डिजायर और तीसरे पर स्विफ्ट रही। नीचे लिस्ट में देखें 2019 की टॉप 25 कारे जिन्होंने सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। 1. मारुति ऑल्टो 2. मारुति डिजायर 3. मारुति स्विफ्ट 4. मारुति बलेनो 5. वैगन आर 6.मारुति ब्रेजा 7. ह्यूंदै i20 8. मारुति ईको 9. ह्यूंदै i10 10. ह्यूंदै क्रेटा 11. मारुति अर्टिगा 12. मारुति सिलैरियो 13. ह्यूंदै वेन्यू 14. महिंद्रा बुलेरो 15. होंडा अमेज 16. ह्यूंदै सैंट्रो 17. टाटा टियागो 18. टोयोटा इनोवा 19. रेनॉ क्विड 20. टाटा नेक्सॉन 21. महिंद्रा स्कॉर्पियो 22. किआ सेल्टॉस 23. महिंद्रा XUV 300 24. फोर्ड ईकोस्पोर्ट 25. मारुति एस-प्रेसो डिजायर को पछाड़ ऑल्टो बनी नंबर 1 2019 में ऑल्टो की 2,08,807 यूनिट्स बिकीं। वहीं दूसरे नंबर पर रही डिजायर की 1,98,904 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी ऑल्टो में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment