Saturday, January 11, 2020

सफारी स्टॉर्म से हैरियर तक टाटा की कारों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट January 11, 2020 at 07:53PM

नई दिल्ली साल के अंत में ऑटोमोबाइल कंपनियों का डिस्काउंट ऑफर करना आम बात है। सभी बड़े ब्रैंड्स साल के अंत में सेल बूस्ट करने के लिए डिस्काउंट ऑफर करते हैं। अब नया साल आ चुका है और इयर एंड डिस्काउंट भी खत्म हो चुका है। इयर एंड डिस्काउंट के दौरान अगर आप नई कार खरीदने से चूक गए हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। टाटा मोटर्स जनवरी में भी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। टाटा बोल्ट और टाटा जेस्ट इस दोनों ही कारों पर 85,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अन्य कई मॉडल्स की तरह इन दोनों काों पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा। सफारी स्टॉर्म इस कार पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह कार पर कुल 75,000 रुपये का डिस्काउंट आप पा सकते हैं। टाटा नेक्सॉन कार के पेट्रोल वेरियंट पर 15,000 और डीजल वेरियंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल वेरियंट पर 20,000 और डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है। टाटा हेक्सा इस कार पर कंपनी 100000 रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि कार पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। टियागो NGR (सभी मॉडल्स) कार के पेट्रोल मॉडल्स पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल मॉडल्स पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 22,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। टाटा टिगोर कार के पेट्रोल वेरियंट पर 30,000 और डीजल वेरियंट पर 35,000 का डिस्काउंट आप पा सकते हैं। इसी तरह दोनों वेरियंट पर क्रमश: 25,000 और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। टाटा हैरियर इस कार के सभी वेरियंट्स पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। कार पर एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है। आपको बता दें टाटा की इन कारों पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा आप 15 जनवरी तक ही उठा सकते हैं। इसके बाद कंपनी डिस्काउंट रेट में बदलाव कर सकती है।

No comments:

Post a Comment