Thursday, December 26, 2019

ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में रेनॉ ला रहा नई SUV, लॉजी होगी बंद December 25, 2019 at 11:31PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में नई लाने की तैयारी में है। कोडनाम वाली 4 मीटर से छोटी यह साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपनी Lodgy एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) को बंद कर देगी। यह जानकारी कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने दी। की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन और किआ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर में लॉन्च होगी। रेनॉ एचबीसी का प्लैटफॉर्म और इसके कम्पोनेन्ट्स ट्राइबर से लिए जाएंगे। वहीं, इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। अभी इस नई एसयूवी के ऑफिशल डीटेल सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एचबीसी एसयूवी में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 95hp का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। रेनॉ एचबीसी की डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की डस्टर और कैप्चर एसयूवी से प्रेरित होने की उम्मीद है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस ट्राइबर से ज्यादा होगा। पढ़ें: क्यों बंद हो रही लॉजी?रेनॉ ने 25 दिसंबर को अपनी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर को साउथ अफ्रीकी बाजार में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इस मौके पर रेनॉ इंडिया के सीईओ वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी K9K डीजल इंजन बंद कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉजी मल्टी परपज वीइकल को भी बंद किया जा रहा है, क्योंकि इसे बीएस6 में अपग्रेड करने की योजना नहीं है। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:

No comments:

Post a Comment