
नई दिल्लीसाल 2019 के अंत में कंपनियां भारी दे रही हैं, ताकि इस साल के स्टॉक को ज्यादा से ज्यादा खत्म किया जा सके। साथ ही साल के अंत तक जितना संभव हो, बिक्री बढ़ाई जा सके। की कारों पर दिसंबर में 4 लाख तक का बंपर मिल रहा है। हालांकि, यह छूट जल्द खत्म हो सकती है, क्योंकि फिलहाल यह डिस्काउंट 31 दिसंबर तक ही है। अगर आप महिंद्रा की कार लेने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट मिल रही है। प्रीमियम पर 4 लाख तक की छूट महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 पर 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसके बाद दूसरा बड़ा 1.71 लाख रुपये का है, जो मराजो पर मिल रहा है। वहीं, महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी एक्सयूवी500 पर 84 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इन कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर दिसंबर में मिलने वाले ऑफर के तहत महिंद्रा टीयूवी300 पर 75 हजार और एक्सयूवी300 पर 70 हजार रुपये तक का फायदे पा सकते हैं। इसके अलावा स्कॉर्पियो पर 60 हजार और बोलेरो पर 47 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। पढ़ें- महिंद्रा की किन कारों पर नहीं है छूट सिर्फ केयूवी100 और कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल ऑफर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा थार एसयूवी का लिमिटेड एडिशन मार्केट में उपलब्ध है, जिस पर कंपनी पहले से अच्छे ऑफर दे रही है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment