नई दिल्लीGreaves Cotton Limited की सहायक कंपनी Ampere Vehicles ने एक नया लॉन्च किया है। नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। 1,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। ऐम्पियर वीइकल्स ने कहा है कि रियो एलीट स्कूटर को बुक करने वाले या खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री हेल्मेट दिया जाएगा। रियो एलीट में 250 वॉट का मोटर और लेड एसिड बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है और इसमें दोनों तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक हैं। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स हैं। स्कूटर 4 कलर- रेड, वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। रियो एलीट की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने बताया कि ऐम्पियर वीइकल्स अभी तक 50 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच चुकी है। पढ़ें: ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के एमडी और सीईओ नागेश बसावनहल्ली ने कहा, 'ऐम्पियर के माध्यम से हम वर्ल्ड-क्लास, मेड-इन-इंडिया और क्लीन मोबिलिटी सलूशन्स के पोर्टफोलियो बनाने पर फोकस्ड हैं।' पढ़ें:
No comments:
Post a Comment