Monday, December 23, 2019

सुजुकी लाई नया ऐक्सेस स्कूटर, जानें क्या है खास December 23, 2019 at 08:20PM

https://ift.tt/2sTnMpz
नई दिल्ली ने BS6 स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का पहला बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल है। BS6 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है, जबकि स्कूटर के मौजूदा मॉडल में कार्ब्युरेटर फ्यूलिंग सिस्टस है। इसके अलावा सुजुकी ने स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। इस स्कूटर को अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उसी समय इसकी कीमत की घोषणा होगी। साल 2020 में आने वाले बीएस6 में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, नया एलईडी हेडलैम्प और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। सुजुकी ने कहा है कि डिजिटल स्क्रीन अब वोल्टेज मीटर भी दिखाएगी, जो स्कूटर की बैटरी की हेल्थ बताएगा। सुजुकी ने कहा है कि नए सुजुकी ऐक्सेस में लंबी सीट, बढ़े हुए फ्लोरबोर्ड, सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज और ईजी स्टार्ट सिस्टम जैसी खूबियां होंगी। इसके अलावा नए बीएस6 स्पेशल एडिशन मॉडल में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकिट स्टैंडर्ड मिलेगा। पढ़ें: इंजन ऐक्सेस स्कूटर में दिया गया बीएस6 कम्प्लायंट 124 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 8.7ps की पावर और 10 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वेरियंट में यह इंजन 8.7ps की पावर और 10.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है, जबकि टॉर्क 0.2Nm कम हो गया है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment