Friday, December 13, 2019

₹13.75 लाख की नई सुजुकी हायाबुसा, जानें क्या है खास December 13, 2019 at 09:05PM

नई दिल्ली ने भारत में अपनी पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक का साल 2020 एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये है। 2020 दो नए कलर्स- मेटैलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेरिंग रेड में उपलब्ध है। नई एडिशन हायाबुसा में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है और ना ही बाइक को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। सुजुकी ने कहा है कि हायाबुसा का यह मॉडल लिमिटेड एडिशन है, यानी इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा। बाइक में नए ग्राफिक्स और नया फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिया गया है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कोइचिरो हिराओ ने कहा, ' पिछले दो दशकों से अधिक समय से दुनिया भर में बाइक के शौकीनों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकल है। हम लेजंडरी हायाबुसा के 2020 एडिशन पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।' पावर और स्पीड सुजुकी हायाबुसा में 1,340 cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर और 7,200 rpm पर 155 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हायाबुसा मात्र 2.74 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है। पढ़ें: आखिरी मॉडलहायाबुसा का यह 2020 मॉडल भारत में इस बाइक का आखिरी मॉडल होगा, क्योंकि इसके बाद सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन हायाबुसा लॉन्च करेगी। नई-जेनरेशन हायाबुसा को नई डिजाइन और नए इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। नए मॉडल को 2021 से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment