
नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में XC40 T4 R-Design पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया। इस की एक्स शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये है। इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। T4 R-Design प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में की पहली पेट्रोल कार है। XC40 एसयूवी भारत में अभी तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। XC40 T4 R-Design में BS6-कम्प्लायंट, 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190hp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल इंजन वाली यह एसयूवी फ्रंट-वील ड्राइव सपॉर्ट करती है, जबकि डीजल इंजन वाला वेरियंट ऑल-वील ड्राइव में आता है। पेट्रोल इंजन वाली एक्ससी40 सिर्फ एक वेरियंट R-Design में उपलब्ध है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन्स के लिए वायरलेस चार्जिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट पायलट, डायमंड-कट अलॉय वील्ज और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। भारतीय बाजार में वॉल्वो एक्ससी40 पेट्रोल वेरियंट की टक्कर बीएमडब्ल्यू X1 (sDrive 20i xLine), मर्सेडीज बेंज GLA (GLA 200), आउडी Q3 (30TFSI) और मिनी कंट्रीमैन (Cooper S) जैसी गाड़ियों से होगी। पढ़ें- डीलज इंजन में R-Design वेरियंट बंद वॉल्वो एक्ससी40 पहली बार जब भारत में लॉन्च हुई थी, तब यह एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ सिर्फ R-Design वेरियंट में उपलब्ध थी। बाद में वॉल्वो ने एक्ससी40 की कीमत बढ़ाई और रेंज में दो वेरियंट शामिल किए। साथ ही कंपनी ने डीलज इंजन रेंज से R-Design वेरियंट बंद कर दिया।
No comments:
Post a Comment