नई दिल्ली की दो पॉप्युलर SUV और Harrier बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती हैं। कंपनी हेक्सा पर 2 लाख 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं, हैरियर को भी 1 लाख 75 हजार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि इन दोनों एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट व ऑफर वेरियंट और शहर के ऊपर निर्भर करेंगे। डिस्काउंट के बाद फुली लोडेड टाटा हैरियर आपको ऑन-रोड 19 लाख रुपये से कम की कीमत में मिल जाएगी। हेक्सा में 2.2 लीटर का इंजन पावर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। मैन्युअल ट्रांसमिशन में यह इंजन 320Nm टॉर्क के साथ 150bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 400Nm टॉर्क के साथ 156bhp की पावर मिलती है। अपग्रेड होगी हैरियर टाटा हैरियर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। इसका 6-स्पीड गियरबॉक्स वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरियंट 138bhp की पावर पैदा करता है। कंपनी इसके पावर को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड करने वाली है। अपग्रेड के बाद टाटा हैरियर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला ऑप्शन भी मिलेगा। नई नेक्सॉन और अल्ट्रोज के आने का इंतजार टाटा जल्द ही हैरियर के 7-सीटर वर्जन Tata Gravitas को लॉन्च करने वाली है। इसमें हैरियर का इंजन दिया जाएगा, लेकिन कंपनी इसे ज्यादा पावर जेनरेट करने के लिए रीट्यून करेगी। इसके अलावा कंपनी जनवरी 2020 में टाटा नेक्सॉन EV और टाटा Altroz प्रीमियम हैचबैक भी लॉन्च करने वाली है।
No comments:
Post a Comment