Thursday, August 17, 2023

नई GNCAP क्रैश टेस्ट में इन 10 मेड इन इंडिया कार और एसयूवी की कैसी सेफ्टी रेटिंग मिली, जानें पूरी डिटेल August 17, 2023 at 01:44AM

Top 10 Highest GNCAP Rated Cars And SUV: कारों में सेफ्टी फीचर्स का होना आज के समय उतना ही जरूरी है, जितना की शरीर में हड्डियों का मजबूत होना। ऐसे में लोग अब ग्लोबल एनकैप द्वारा कार क्रैश टेस्ट में मिली सेफ्टी रेटिंग पर जोर देते हैं। हालांकि, भारत में बजट कार बायर्स का ध्यान बेहतर सेफ्टी फीचर्स पर नहीं है, क्योंकि इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे। नए ग्लोबल एनकैप टेस्ट प्रोटोकॉल को लागू हुए एक साल से ज्यादा हो चुके हैं इसमें वैसी गाड़ियों को ही 5 स्टार रेटिंग मिलती है, जो कि क्रैश के दौरान अच्छा परफॉर्म करती हैं और उनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन समेत अन्य जरूरी फीचर्स हों। आज हम आपको गत एक साल में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हिस्सा लेने वालीं 10 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें रेटिंग मिली है।

No comments:

Post a Comment