Friday, June 2, 2023

सब्सिडी घटने से महंगे हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जानें ओला, टीवीएस समेत किन-किन कंपनियों ने बढ़ाए दाम June 02, 2023 at 01:27AM

नई दिल्ली।इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए फेम-2 के तहत सब्सिडी घटाने के बाद से इस महीने एक-एक करके इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। भारी उद्योग मंत्रालय ने बीते दिनों सब्सिडी में कटौती के फैसले की घोषणा की थी और इसमें खास तौर से फेम-2 (ईवी के विनिर्माण को तेजी से अपनाना) कार्यक्रम के तहत खरीदारों को दी जाने वाली सब्सिडी को टारगेट किया गया था। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मैक्सिमम सब्सिडी कैप, जो कि ईवी टू-व्हीलर की एक्स-फैक्ट्री कीमत का 40 पर्सेंट थी, इसे घटाकर अब 15 पर्सेंट कर दिया गया है। अब ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, ऐथर, मैटर, एम्पियर, ओकाया ईवी जैसी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के दाम बढ़ा दिए हैं।

No comments:

Post a Comment