Wednesday, March 1, 2023

मारुति कारों की बिक्री बढ़ी, फरवरी में 147467 लोगों ने खरीदी MSIL की सस्ती-महंगी कारें February 28, 2023 at 11:32PM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने फरवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इंडो-जापानी कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,47,467 कारें बेची हैं, जो कि 0.08 पर्सेंट की मंथली और 10.09 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ है। जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 1,47,348 कारें बेची थीं, वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने 1,33,948 कारें बेची हैं। मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, इग्निस, वैगनआर और स्विफ्ट के साथ ही सेडान सेगमेंट में डिजायर, टूर एस और सिआज जैसी कारें बेचती हैं। वहीं, एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा जैसी कारें बेचती हैं।

No comments:

Post a Comment