Wednesday, February 1, 2023

Tata को पछाड़ Hyundai पहुंची दूसरे नंबर पर, जनवरी 2023 में 50 हजार से ज्यादा कारें बेचीं February 01, 2023 at 07:08PM

नई दिल्ली।Hyundai Defeats Tata Motors In January 2023 Car Sale: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इंडियन मार्केट में अपनी खोई जमीन फिर से हासिल कर ली है। जी हां, दिसंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने हुंडई को तीसरे नंबर पर खिसका दिया था और मारुति सुजुकी के बाद वह दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई थी, लेकिन साल 2023 शुरू होते ही हुंडई ने फिर से दूसरी पोजिशन हासिल कर ली और पिछले महीने इस साउथ कोरियन कंपनी ने 50,106 कारें बेचीं, जो कि सालाना के साथ ही मासिक ग्रोथ के साथ है। साथ ही एक्सपोर्ट में भी तेजी आई है। चलिए, आपको विस्तार में हुंडई कार सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

No comments:

Post a Comment