Monday, February 6, 2023

भारत में तैयार इन कारों को Global NCAP ने दी है सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट में देसी कंपनियां अव्वल February 05, 2023 at 11:14PM

नई दिल्ली।Made In India Cars With Best Safety Features: आपने कभी सोचा है कि आपके पास जो कार है या जिस कार पर आप सवारी करते हैं, वह कितनी सुरक्षित है और हादसे की स्थिति में कार के अंदर बैठे लोगों की क्या हालत होगी? अगर नहीं, तो अब से सोचना शुरू कर दीजिए, क्योंकि कार में अच्छे सेफ्टी फीचर्स का होना उतना ही जरूरी है, जितना लोग उसके अंदर बैठने पर कंफर्ट के बारे में सोचते हैं। ग्लोबल एनकैप नाम की संस्था है, जो कार क्रैश टेस्ट के जरिये कारों को सेफ्टी रेटिंग्स देती है और बताती है कि इन कारों में सुरक्षा से जुड़ीं कितनी खूबियां हैं। आपके लिए खुशी की बात है कि टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी देसी कार कंपनियों की कई ऐसी कारें और एसयूवी हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा, यानी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। आइए, आपको आज सबसे सुरक्षित मेड इन इंडिया कारों के बारे में बताते हैं।

No comments:

Post a Comment