Monday, February 27, 2023

मारुति की इस 6 लाख की कार का विदेशों में भी बजता है डंका, मेड इन इंडिया सेल्टॉस की भी अच्छी डिमांड February 27, 2023 at 12:56AM

नई दिल्ली।मेड इन इंडिया कारों की विदेशों में डिमांड बढ़ रही है और इसके सबसे बड़े उदाहरण के रूप में पिछले महीने, यानी जनवरी 2023 के एक्सपोर्ट आंकड़े हैं। पिछले महीने भारत में तैयार कारों के निर्यात में 36.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। जी हां, जनवरी 2023 में कुल 55,626 कारें एक्सपोर्ट की गईं और इनमें मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट पहले नंबर पर रही। इसके बाद किआ सेल्टॉस, हुंडई वरना, निसान सनी और रेनो काइगर जैसी कारें टॉप 5 में रहीं। आइए, आपको बताते हैं कि मोस्ट एक्सपोर्टेड कारों की लिस्ट में टॉप 20 में कौन-कौन सी कारें हैं?

No comments:

Post a Comment