Tuesday, February 28, 2023

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी, हर साल 15000 पुरानी गाड़ियों के साथ होगा यह काम February 27, 2023 at 11:27PM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स ने राजस्थान के जयपुर में अपना पहला रजिस्टर्ड वीइकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ), Re.Wi.Re- रीसायकल विद रेस्पेक्ट लॉन्च किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अत्याधुनिक फैसिलिटी का उद्घाटन किया। सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में टाटा मोटर्स के कमिटमेंट का यह बेहतरीन उदाहरण है। इस फैसिलिटी की क्षमता हर साल 15,000 वाहनों की है और यहां जिन वाहनों का समय पूरा हो चुका है, उन्हें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए नष्ट किया जाएगा। इसका विकास और परिचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर गंगानगर वाहन द्वारा किया जा रहा है। इस फैसिलिटी में सभी ब्रैंड की पुरानी पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने की अत्याधुनिक व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment