Wednesday, January 18, 2023

Auto Expo 2023 को देखने आए 6 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग, कारों के इस मेले में रहा इन कंपनियों का जलवा January 18, 2023 at 07:14PM

नई दिल्ली।ऑटोमोबाइल की दुनिया के सबसे बड़े शो ऑटो एक्सपो का समापन हो गया है। 13 से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में चले ऑटो एक्सपो 2023 में सैकड़ों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हिस्सा लिया और इनके टू-व्हीलर्स और कारों को देखने के लिए 6,36,743 लोग पहुंचे। जी हां, द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेजिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि इस बार ऑटो एक्सपो में करीब 6.40 लाख विजिटर्स पहुंचे। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा-लेक्सस, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, बीवाईडी और प्रावेग समेत अन्य कार कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपनी कारें शोकेस कीं। इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर्स पर इस बार ज्यादा जोर दिखा।

No comments:

Post a Comment