Monday, March 7, 2022

24kmpl का माइलेज, सिर्फ 6.09 लाख कीमत ! ग्राहकों का दिल जीत रही ये कार, रेकॉर्डतोड़ सेल March 06, 2022 at 11:09PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है और यही कारण है कि यहां हर सेगमेंट की कारों के लिए ग्राहक मौजूद हैं। एक सेगमेंट ऐसा है जो पहले भारत में काफी पॉप्युलर हुआ करता था और अब इसकी डिमांड पहली की अपेक्षा कम है। हम बात कर रहे हैं सिडैन सेगमेंट की। इस सेगमेंट में पहले कई आइकॉनिक कारें लॉन्च हो चुकी हैं। फिलहाल अभी भी इस सेगमेंट में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जो भारत में खूब बिकती हैं। ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर। डिजायर की रेकॉर्डतोड़ सेल की रेकॉर्डतोड़ सेल फरवरी 2022 में हुई है। इस कार की 17 हजार से ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में बिकीं और इन आंकड़ों के साथ इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार रही। भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पहले नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट () रही। पिछले महीने भी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे। इस कार ने शानदार लुक्स और जबरदस्त माइलेज के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार बन गई। मारुति डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है।

No comments:

Post a Comment