Wednesday, February 23, 2022

सेकेंड हैंड 'स्कूटी' की मेगा SALE! मात्र ₹13000 में बिक रही Activa, ₹24000 में मिल रही Jupiter और Maestro February 23, 2022 at 05:12PM

नई दिल्ली। Honda Activa Sales: अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। दरअसल, फेसबुक मार्केटप्लेस पर कई पुराने स्कूटर्स की बिक्री हो रही है। यहां आप Honda Activa () और () जैसे स्कूटर्स को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि भारत में लोग स्कूटर को अक्सर स्कूटी कहते हैं। ऐसे में हमने भी आम भाषा का इस्तेमाल किया है। लेकिन, सही टर्म इसका स्कूटर ही है। क्या है फेसबुक मार्केटप्लेस? सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि यह Facebook Marketplace है क्या? तो इसका जवाब है कि यह फेसबुक का प्लेटफॉर्म है, जहां पर पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदारी दोनों की जा सकती है। ओएलएक्स की तरह यहां आप डायरेक्ट अपने सामान को खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यहां आप गाड़ी को बेच रहे वाहन मालिक से सीधे मैसेज पर बात कर सकते हैं और अपनी डील फाइनल कर सकते हैं। हालांकि, OLX की तरह यहां भी ठगी के कई केस सामने आए हैं। ऐसे में किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले वाहन और उसके सभी कागज की अच्छे से जांच कर लें। पुराने टू-व्हीलर की कैसे करें यहां खरीदारी? अपने फेसबुक एप या पीसी से लॉग इन करें। यहां बाईं ओर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसी में दूसरे नंबर पर आपको Marketplace का ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक/टैप करें। अब आपको यहां कई कैटेगरीज दिखाई देंगी। इनमें Vehicles कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद आप ऊपर Filter ऑप्शन में जाकर दूरी को तय कर सकते हैं। इसके अलावा Price सेक्शन में आप अपने बजट के हिसाब से रेंज तय कर सकते हैं। इन सब के बीच आसान तरीके की बात करें तो Categories में कार या मोटरसाइकिल के विकल्प को सेलेक्ट करें। बस हो गया काम। सस्ते रेट पर मिल रहा Honda Activa फेसबुक मार्केटप्लेस में हमने जब 0-20,000 रुपये का प्राइस लिमिट सेट किया तो हमें होंडा एक्टिवा का 2009 मॉडल दिखाई दिया, जो 12,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 30,000 रुपये से कम का लिमिट सेट करने पर हमें होंडा एक्टिवा का 2013 मॉडल 22,500 रुपये का दिखा। वहीं, ए्क्टिवा 3जी का 2015 मॉडल 36,900 रुपये और एक्टिवा का 2015 मॉडल 39,500 में बिक्री के लिए दिखा। अपने बजट में खरीदें TVS Jupiter और हीरो मैस्ट्रो का 2012 मॉडल 24,000 रुपये में मिल रहा है। वहीं, टीवीएस जुपिटर का पुराने मॉडल की कीमत भी 23,999 रुपये से शुरू हो रही है। टीवीएस जुपिटर के 2017 मॉडल के अलग-अलग स्कूटरों की अलग-अलग कीमतों पर बिक्री हो रही है। इनमें 35,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये की रेंज में 4 स्कूटर्स शामिल हैं। ठगों से सावधान फेसबुक मार्केटप्लेस पुराने टू-व्हीलर्स की खरीदारी के लिए एक अच्छी जगह है। लेकिन, यहां आपको ठगों से काफी सावधान रहना होगा। हमने जिन गाड़ियों के बारे में बताया वो सिर्फ एक उदाहरण था। आप किसी भी गाड़ी को चुनने से पहले उसके मालिक, गाड़ी के कागज, गाड़ी की कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। इसके साथ यही भी पता लगाएं कि वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

No comments:

Post a Comment