Monday, February 21, 2022

Audi India को इस साल कार सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, आने वाली हैं धांसू कारें February 21, 2022 at 04:01AM

नई दिल्ली।Audi Cars In India: साल 2021 में शानदार सफलता हासिल करने के बाद ऑडी इंडिया मौजूदा वर्ष 2022 में कार सेल्स में दहाई अंकों की बढ़ोतरी की उम्‍मीद कर रही है। इस बढ़ोतरी का क्रेडिट मौजूदा मॉडलों के लिए मिले जबरदस्‍त ऑर्डर्स और इस साल लॉन्‍च होने वाले नए मॉडलों को दिया जा सकता है। इस जर्मन लग्जरी कार निर्माता ने वर्ष 2021 में सेमी-कंडक्टर की विश्वव्यापी कमी और कोविड की जानलेवा दूसरी लहर के बावजूद बिक्री में 101 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। ये भी पढ़ें- ऑडी क्यू सीरीज कारों का जलवाऑडी के लिए साल 2022 की शुरुआत बीते 3 फरवरी को मेड इन इंडिया ऑडी क्यू7 के लॉन्च के साथ हुई। ऑडी क्यू7 भारत में इस ब्रैंड द्वारा बेची जाने वाली ऑडी क्यू2, स्थानीय स्तर पर निर्मित ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू8 समेत अन्य क्यू सीरीज कारों के अलावा ऑडी की क्यू-रेंज (एसयूवी) की सबसे पसंदीदा कार है। भारत में इस ब्रैंड की कुल ब्रिक्री में ऑडी की क्यू रेंज का योगदान लगभग 45 फीसदी है। ये भी पढ़ें- ऑडी की पॉपुलर कारें ऑडी ए-रेंज (सेडान) में, जिसे ब्रैंड्स भारत में फिलहाल बेच रहे हैं, स्थानीय स्तर पर निर्मित ए4 और ए6 और रेंज की टॉप आयातित ऑडी ए8 एल सम्मिलित हैं। ऑडी इंडिया परफॉर्मेंस कारें (आरएस मॉडल्स) भी बेचती हैं, जिनमें ऑडी आरएसक्यू8, ऑडी आरएस7, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक सम्मिलित हैं। इनके अलावा, ऑडी इंडिया देश में 5 इलेक्ट्रिक कारें बेचती है और इस तरह यह भारत में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे व्यापक रेंज वाला ब्रैंड है। कंपनी को ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला है और इसका टारगेट साल 2025 तक अपनी कुल बिक्री का 15% हिस्‍सा ईवी कारों से प्राप्त करना है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं धांसू कारेंसाल 2022 के लिए, ऑडी इंडिया को बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि होने का पूरा भरोसा है। यह ब्रैंड इस वर्ष कई और बेहतरीन मॉडल लॉन्च करेगा। इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए कारों की व्यापक रेंज पेश करना है, ताकि वे अपनी पसंद की कार चुन सकें। ऑडी इंडिया एक संवहनीय और लाभकारी व्यवसाय के रूप में उभरने के अपने लक्ष्य के और भी करीब पहुंच गया है। अपनी हर गतिविधि के केंद्र में ग्राहक-केन्द्रीयता के साथ ऑडी इंडिया स्‍ट्रैटजी 2025 पर मजबूत फोकस जारी रखेगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment