Saturday, March 5, 2022

Baleno को सीधी टक्कर देने के लिए Hyundai i20 के दो नए मॉडल लॉन्च, कीमत से भी उठा पर्दा March 05, 2022 at 06:02PM

नई दिल्ली कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै () ने अपनी पॉप्युलर i20 हैचबैक के लिए दो नए वेरियंट लॉन्च किए हैं। 1.2L Asta (O) CVT और 1.0 Sportz DCT वेरियंट्स की कीमत की घोषणा भी कंपनी की ओर से कर दी गई है। कंपनी ने नई i20 के लिए फीचर लिस्ट भी अपडेट की है। इससे पहले Asta (O) सिर्फ मैन्युअल अवतार में ही आता था। अब यह टॉप स्पेक मॉडल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है। Sportz वेरियंट के साथ अब DCT (Dual Clutch Transmission) के साथ भी आता है। नया Sportz DCT वेरियंट 1.0 Asta DCT से 1.05 लाख रुपये सस्ता है। कितनी है कीमत ? बात करें इन वेरियंट्स की कीमत की तो 1.2L Asta (O) CVT वेरियंट की कीमत 10.51लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 1.0 Sportz DCT वेरियंट की कीमत 9.76 लाख रुपये है। ये वेरियंट्स होंगे बंद कंपनी 1.2 CVT Asta और 1.0 DCT Asta वेरियंट्स बंद करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी ये वेरियंट्स सेल के लिए उपलब्ध हैं। जो स्टॉक खत्म होने तक शायद उपलब्ध रहेंगे। Maruti Baleno से टक्कर ह्यूंदै आई20 की सीधी टक्कर भारतीय बाजार में बलेनो से है जिसका फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है। शायद इसीलिए ह्यूंदै ने इस कार के दो नए वेरियंट्स बाजार में उतारे हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक के नए मॉडल को बिल्कुल नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर बनाया है। यात्री और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, LED फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हाई टेंनसाइल और अल्ट्रा हाई टेंनसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment