Friday, February 11, 2022

बस थोड़ा इंतजार और, होली से ठीक पहले Maruti Suzuki ला रही 3 नई कारें! पढ़ें नाम February 11, 2022 at 12:59AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपनी कई नई गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, ये सभी गाड़ियां मौजूदा कारों का फेसलिफ्ट वर्जन होंगी। इन अपडेटेड मॉडलों में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें नया डिजाउन और अपडेटेड फीचर्स शामिल हो सकते हैं। आज हम आपको मारुति सुजुकी की उन सभी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अपडेटेड मॉडल को कंपनी जल्द भारत में लॉन्च कर सकती हैं। इनमें कई कारें ऐसी हैं, जो होली से पहले ही लॉन्च हो सकती हैं। तो डालते हैं एक () नजर... कंपनी इसे महीने की आखिरी में लॉन्च कर सकती है। इसकी आधिकारिक रूप से प्रीबुकिंग शुरू हो गई है, जहां 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर आधिकारिक NEXA डीलरशिप्स या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD दिया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अपडेटेड हर्टेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार कर सकती है, जहां बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दिया जा सकता है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स के साथ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। इसके इंजन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यानी यह मौजूदा 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आएगी। नई मारुति सुजुकी बलेनो में ग्राहकों को नया इंटीरियर मिल सकता है, जो बड़े टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस चार्जिग सिस्टम, कनेक्टेड कार टेकनोलॉजी, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, और नया L-शेप्ड टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं। इसे टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर देखा गया है। कंपनी इसे नई बलेनो के बाद अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके लुक में हल्के बदलाव किए गए हैं, जहां इसमें नई ग्रिल दी गई है। हालांकि, बंपर, हेडलैंप कलस्टर, अलॉय व्हील्स और टेल लाइट पहले जैसे ही हैं। इसके इंटीरियर में भी आपको हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जहां नया अपहोलस्ट्री देखने को मिलेगा। इसमें भी कोई मौकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि मारुति जल्द अपनी ब्रिजा के सेकेंड-जेनरेशन वाले मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसके डिजाइन और इंजन में बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसमें 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की जगह पावरफुल 48V हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment