Saturday, February 26, 2022

हीरो स्प्लेंडर से मुकाबले को नई मोटरसाइकल लाएगी होंडा, कम दाम में ज्यादा माइलेज पर रहेगा जोर February 26, 2022 at 01:24AM

नई दिल्ली।Honda New Bike To Rival Hero Splendor: भारत में लाखों लोग कम्यूटर बाइक्स को अपनी सवारी का प्रमुख जरिया बनाते हैं और हर महीने हजारों कम्यूटर मोटरसाइकल बिकती है। कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत को चुनौती देने के लिए होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। होंडा की अपकमिंग बाइक 100 या 110 सीसी की होगी और यह माइलेज के मामले में हीरो स्प्लेंडर से बेहतर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल सीबी शाइन 125 का 110सीसी मॉडल भी पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी से होगी लैस हाल ही में होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किफायती बाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जल्द ही कंपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला अन्य कंपनियों की कम्यूटर बाइक्स से होगी। होंडा की अपकमिंग बाइक में ज्यादा माइलेज के साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलजी और फीचर्स पर जोर दिया जाएगा। फिलहाल होंडा की Honda CD110 Dream जैसी बाइक है, जो कि हीरो स्प्लेंडर के आसपास टिकती है, लेकिन बिक्री के मामले में यह हीरो स्प्लेंडर से काफी पीछे है। ऐसे में कंपनी ऐसी बाइक लाने की कोशिश में है, जो कम दाम में अच्छे लुक-फीचर्स और माइलेज का दावा करती हो। ये भी पढ़ें- होंडा और हीरो की टक्करआपको बता दें कि भारत में Hero Splendor Plus की कीमत 65,237 रुपये से लेकर 69,740 रुपये तक है। 4 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में पेश इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। इस बाइक से मुकाबले को होंडा ने Honda CD 110 Dream बाइक लॉन्च की, जिसकी कीमत 66,016 रुपये से लेकर 68,470 रुपये तक है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 65 kmpl तक की है। हालांकि, होंडा सीडी 110 ड्रीम को वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में अब होंडा एक कई बाइक लॉन्च करेगी, जो स्प्लेंडर के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती दिखेगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment