Wednesday, February 2, 2022

आम आदमी की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने इन गाड़ियों में CNG किट लगवाने की दी मंजूरी February 02, 2022 at 12:57AM

नई दिल्ली। CNG Car Kit: देश में महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच आम आदमी के लिए एक राहतभरी खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Union ministry of road transport) ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें बीएस6 पेट्रोल वाले वाहनों में अब सीएनजी (CNG) और एलपीजी (LPG) किट की रेट्रो फिटमेंट की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा अब कम वजन वाले (3.5 टन) इंजनों को CNG और LPG इंजन में बदलने की केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति दी गई है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि बीएस6 एमिशंस नॉर्मस के तहत मौजूदा समय में केवल वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटिंग की छूट दी गई है। ऐसे में केवल रेट्रो फिटिंग के लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी की गई है। देश में तेजी से बढ़ रही सीएनजी कारों की मांग पेट्रोल और डीजल के महंगी कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक कारों और सीएनजी कारों की मांग में तेजी दर्ज की गई है। मारुति की सीएनजी गाड़ियां भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री करती है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा), Marti Eeco (मारुति ईको), Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो), S-Presso (मारुति एसप्रेसो) जैसी सीएनजी कारों की बिक्री करती है। बता दें कि हाल ही में मारुति ने अपनी सीएनजी कारों की कीमतों को महंगा कर दिया। ह्यूंदै की सीएनजी गाड़ियां दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सेंट्रो सीएनजी) की बिक्री करती है। यह एक लोकप्रिय सीएनजी कार है, जिसे ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया। टाटा की सीएनजी गाड़ियां टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी दो नई सीएनजी कारों को लॉन्च किया है। इनमें Tata Tiago (टाटा टियागो) और Tata Tigor (टाटा टिगोर) सीएनजी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment