Thursday, December 23, 2021

खुशखबरी! आपके पैसे बचाने आ रही हैं टाटा मोटर्स की 3 शानदार CNG कारें, टेस्टिंग शुरू, देखें फोटो December 22, 2021 at 11:21PM

नई दिल्ली।Tata Tiago Tigor And Punch CNG India Launch: भारत में अगले साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां लोगों के पैसे बचाने के लिए सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली है। जी हां, दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिर कारों पर फोकस कर रहे हैं और चूंकि इलेक्ट्रिक कारें अपेक्षाकृत महंगी होती हैं, ऐसे में सीएनजी कार ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है। इसी कोशिश में टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक टाटा टिएगो, सिडैन टाटा टिगोर और माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज आई सामनेबीते दिनों खबर आई थी कि टाटा मोटर्स नए साल में अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट भी पेश करने वाली है और अब हाल ही में टाटा टिएगो सीएनजी, टाटा टिगोर सीएनजी और टाटा पंच सीएनजी की टेस्टिंग शुरू हुई और इसकी झलक भी दिख गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा की फैक्ट्री फिटेड इन सीएनजी कारों की अनऑफिशल बुकिंग भी कुछ-कुछ जगह डीलरशिप स्तर पर शुरू हो गई है, हालांकि इस खबर पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- मिलेगी अच्छी माइलेजफिलहाल आपको टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों के इंजन ऑप्शन की बात बताएं तो टाटा टिगोर और टाटा टिएगो में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इन कारों के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट 70 एचपी की पावर और 90 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। ये कारें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएंगी। माना जा रहा है कि टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की माइलेज 30 km/kg तक की हो सकती है। ये भी पढ़ें- आ सकती है नेक्सॉन सीएनजी भीमाना जा रहा है कि टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है। फिलहाल इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की अलग-अलग सेगमेंट की सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है और जब टाटा की सीएनजी कारें मार्केट में आ जाएंगी तो ग्राहकों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे, जो कि बेहतर भी हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment