Monday, October 11, 2021

खत्म हुआ इंतजार! नई Bajaj Pulsar 250 लॉन्च के लिए तैयार, इस दिन होगी भारत में एंट्री October 11, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारतीय बाजार में अपनी नई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह पल्सर रेंज में कंपनी की फ्लैगशिप बाइक होगी। कंपनी अपनी Pulsar 250 को दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें नेकेड वैरिएंट और हाफ-फेयरिंग वैरिएंट शामिल हो सकते हैं। दरअसल, हाल ही में इसके दो वैरिएंट्स के कई स्पाई शॉट्स सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। बजाज ऑटो अपनी नई Bajaj Pulsar 250 को भारतीय बाजार में 28 अक्तूबर 2021 को लॉन्च (Bajaj Pulsar 250 lauch date) करेगी। कंपनी इसे NS250 और 250F जैसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि नई जेनरेशन वाली Bajaj Pulsar 250 नए प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। ऐसे में इसमें नया इंजन, फ्रेम, स्विंगआर्म और सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। Pulsar 250 ट्विन्स के लिए नया 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके इंजन में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क का पावर आउटपुट देखने को मिल सकता है। इसके इंजन को Pulsar 220F के मुकाबले ज्यादा रिफाइन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नया ट्रांसमिशन भी दे सकती है। नोट- ऊपर दी हुई तस्वीर प्रतिकात्मक है।

No comments:

Post a Comment